Tuesday, September 22, 2009

हनुमान चालीसा

एक लघु मंत्र भी तत्काल प्रभाव प्रर्दशित कर सकता है। उदाहरण के रूप में "ॐ हं हनुमते नमः " के ११ मंत्रों का जप हनुमान चालीसा के पाठ जितना ही या उससे भी कहीं अधिक प्रभाव शाली और लाभप्रद सिद्ध होता है।
इसी प्रकार सुन्दरकाण्ड के पाठ का विकल्प "ॐ हं हनुमते नमः" मन्त्र का १०८ बार जप प्रतिपादन है।

Monday, September 14, 2009

लालितासहस्त्र नाम

जैसे सम्पूर्ण जन्म जन्मान्तरों के अन्तिम जन्म में व्यक्ति को श्रीविद्या के प्रति भक्ति पैदा होती है, वैसे ही इस सहस्त्र नाम का पाठ करने की भावना उसी व्यक्ति में आती है जिसका यह जन्म अन्तिम होता है, अर्थात जिसका अब और जन्म नही होना है।

Sunday, September 13, 2009

नौकरी अथवा साक्षात्कार के लिए मंत्र

इस मंत्र को शुक्ल पक्ष के सोमवार से अमृत या लाभ के चौघडिये से शुरू करें एवं सवा लाख मंत्रों का जाप करें।
विश्व भरण पोषण कर जोई, ताकर नाम भरत अस होई।
गई बहोर गरीब नेवाजू , सरल सबल साहिब रघुराजू ॥

शीघ्र विवाह के लिए मंत्र

शीघ्र विवाह के लिए इस मंत्र का जाप पुष्य नक्षत्र में प्रारम्भ करें। प्रातः काल और सायं काल तुलसी के पास बैठ कर घी का दीपक जलाकर निम्न मंत्र की एक माला करे। ४१ दिनों में सफलता मिल सकती है।
तव जनक पाय वसिष्ठ आय सु ब्याह साजी संवारी के।
मांडवी श्रुति की रति उरमिला कुंअरी लई हंकारी के ॥

शीघ्र विवाह के लिए मंत्र

तुलसी की माला से रामचरित मानस की निम्न चौपाई का १०८ बार नित्य पाठ करना शीघ्र विवाह के लिए दिव्य प्रयोग है। राम सीता की फोटो सामने रखें।
सुनि सिय सत्य असीस हमारी।
पूजिहि मन कामना तिहारी ॥

Friday, September 11, 2009

श्री सूक्त

श्री सूक्त में सोलह मंत्र दिए गए है । इन १६ मंत्रों का नित्य १६ बार पाठ करना चाहिए।

Friday, September 4, 2009

आसुरी वृत्तियों से बचाव का मंत्र

ॐ नमो नन्दीश्वराय ।
रात्री में सोते समय इस मंत्र का जाप करने से भूत प्रेत एवं आसुरी, मलिन वृत्तियों का भय नही रहता ।

दुः स्वप्न नाशक मंत्र

ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं दुर्गति नाशिन्ये महामायाये स्वाहा।
इस मंत्र को पवित्र हो कर १० बार जपने से दुः स्वप्न सुखप्रद हो जाता है।
श्री विष्णुसहस्त्रनाम, गजेन्द्र मोक्ष, दुर्गा सप्त शती आदि का पाठ दुः स्वप्न नाशक होता है।

Tuesday, September 1, 2009

श्री राम का लक्ष्मी दायक मंत्र

राम रक्षा स्तोत्र का लक्ष्मी दायक यह मंत्र धन प्राप्ति में बहुत सहायक है-
आपदाम अपहर्तारं दातारं सर्व सम्पदाम।
लोकाभिराम श्री राम भूयो भूयो नमाम्यहम॥